उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
देहरादून से बड़ी ऑटो खबर… किआ इंडिया ने देहरादून में ऑल-न्यू किआ सेल्टोस को लॉन्च कर दिया है। अत्याधुनिक तकनीक और शानदार फीचर्स से लैस यह एसयूवी मिड-साइज सेगमेंट में नए मानक स्थापित करने का दावा कर रही है। देहरादून की यमुना कॉलोनी स्थित एडमायर व्हील्स प्रा. लि. शुभ किआ शोरूम में किआ इंडिया ने ऑल-न्यू किआ सेल्टोस का भव्य शुभारंभ किया। इस मौके पर कैंट विधानसभा की विधायक सविता कपूर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।कार्यक्रम में एडमायर व्हील्स के एमडी पंकज वीरभान, सीईओ रणधीर राणा, जीएम गौरव अग्रवाल, सेल्स मैनेजर ललित बिष्ट और एचआर हेड रविंदर सिंह नेगी सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।ऑल-न्यू किआ सेल्टोस में अत्याधुनिक तकनीक, उन्नत सेफ्टी फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस को शामिल किया गया है, जो इसे मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में और भी खास बनाता है।वहीं कैंट विधानसभा विधायक सविता कपूर, ने कहा कि“यहां पर एक अच्छी क्वालिटी और नई बनावट की गाड़ी देखने को मिली है। शुभ किआ ईमानदारी और क्वालिटी के साथ काम करता है।
