उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
जेल रोड में कल्याण आश्रम के पास किराये के मकान में रह रहे सरकाघाट निवासी ललित ने मंडी में हुई बादल फटने की घटना की आपबीती सुनाई। पढ़ें पूरी खबर…मूसलाधार बारिश से डर लग रहा था। करीब सवा तीन बजे जोरदार धमाका हुआ। रास्ते से करीब तीन फीट ऊंची खिड़की से मलबा कमरे में घुस आया। दरवाजा खोला तो गली में मलबा आ रहा था और उसमें वाहन बह रहे थे। जेल रोड में कल्याण आश्रम के पास किराये के मकान में रह रहे सरकाघाट निवासी ललित ने आपबीती सुनाते हुए कहा, मलबे और बाढ़ से सभी डर गए थे।दस मिनट बाद फिर से धमाका हुआ और पलभर में गली मलबे से भर गई। कुछ घरों में मलबा और पानी घुस गया। नाले का पानी गली से बहने लगा। सभी लोग डर गए और एक-दूसरे को बाहर आने के लिए आवाज लगाने लगे। आधी रात को घर छोड़ना पड़ा। यहां के करीब 20 लोगों ने कल्याण धाम आश्रम में शरण ली। चार बजे तक नाला पूरे उफान पर था। कई वाहन मलबे में दब गए। कुछ वाहन बह गए। चट्टानें आने से एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पहली बार गली में लगाई पिकअप जीप, बाइक और स्कूटी के साथ बह गई। जेल रोड से 30 से 40 बाइक और स्कूटी तथा 15 के करीब कारें मलबे में दब गईं। कई घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है।
