उत्तराखंड डेली न्यूज़ ब्योरो
जी हां आज प्रातःकाल ऐसा ही वाकया सामने आया है। विगत दिवसों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गत दिवस से सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के बीच मुनकटिया क्षेत्रान्तर्गत मलबा पत्थर आने से मार्ग बाधित चल रहा है। इस क्षेत्र में गौरीकुण्ड की तरफ वाले छोर पर भूस्खलन क्षेत्र को पार करने के प्रयास में दो खच्चर इस क्षेत्र से नीचे की ओर चले गये थे। ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण इन खच्चरों को खतरा उत्पन्न हो सकता था। ऐसी परिस्थिति में मौके पर तैनात एस.डी.आर.एफ. कार्मिकों ने इस क्षेत्र में उतरकर खच्चरों को सुरक्षित ऊपर लाकर गौरीकुण्ड की तरफ भिजवाया गया है। इस बाधित हुए स्थल पर मार्ग को सुचारु किये जाने के प्रयास जारी हैं।
