उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
नैनीताल (उत्तराखंड) में मौजूद कैंची धाम एक प्रमुख धार्मिक स्थल है जहां नीम करौली बाबा का आश्रम है। कैंची धाम का नाम कैंची इसलिए पड़ा क्योंकि धाम की तरफ जा रही सड़क कैंची की तरह दो तीखे मोड़ जैसी दिखती है इसलिए इसे कैंची धाम कहा जाता है। यहां मार्क ज़करबर्ग और स्टीव जॉब्स समेत कई दिग्गज आ चुके हैं।
