उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
नैनीताल के पास स्थित एक छोटा सा कस्बा आलूखेत, अपनी सुंदरता और शांत वातावरण के लिए धीरे-धीरे पर्यटकों के बीच पहचान बना रहा है. चारों ओर फैली हरियाली, पहाड़ों पर उतरता कोहरा और बारिश के बाद बिछी मखमली घास इसे किसी जन्नत से कम नहीं बनाते. खासकर बरसात के मौसम में आलूखेत का हर कोना किसी बुग्याल की तरह नजर आता है. आइए, तस्वीरों के जरिए देखें आलूखेत के वो मनमोहक नज़ारे जो हर प्रकृति प्रेमी के दिल को छू लेंगे।नैनीताल से मात्र 4 किमी दूर स्थित आलूखेत एक ऐसी जगह है जो अब तक अधिकतर पर्यटकों की नजरों से छुपी रही है. बारिश के मौसम में जब पहाड़ियों पर कोहरा उतरता है और देवदार व बांज के पेड़ों से घिरा यह इलाका हरियाली से लिपट जाता है, तो यहां का नज़ारा किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता. नैनीताल के प्रसिद्ध स्थलों की भीड़ से दूर यह स्थान शांति चाहने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।बरसात के बाद आलूखेत की धरती हरे मखमली चादर जैसी दिखने लगती है. टहलते हुए आपको ऐसा लगेगा जैसे किसी बुग्याल में चल रहे हों. बादलों की परतें जब पहाड़ियों को छूती हुई आगे बढ़ती हैं तो एक अलौकिक दृश्य बनता है. प्राकृतिक प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए यह जगह किसी ड्रीम लोकेशन से कम नहीं।
