उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
*ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश*
एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुंडीर ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिपेक्ष में मतपेटियों की सुरक्षा हेतु ऊखीमठ ब्लॉक में बनाए गए स्ट्रांग रूम व यातायात निरीक्षक श्याम लाल ने अगस्त्यमुनि में बनाये गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात जवानों से पूछताछ कर सुरक्षा सम्बन्धी रजिस्टरों की जांच करते हुए स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा में नियुक्त जवानों को 24×7 मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात रहने तथा सुरक्षा सम्बन्धी सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। स्ट्रॉग रूम परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरो की लाइव रिकार्डिंग व बैकअप आदि चैक करते हुए उन्होने ड्यूटी पर तैनात ऑपरेटरों को 24 घण्टे कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को सतर्कता पूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।
