उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
सेलाकुई। शिवालिक एकेडमी के विद्यार्थियों ने आर्ट फॉर अर्थ हार्ट प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व सुरक्षा का संदेश दिया। बच्चों ने पक्षियों के आहार पात्र बनाने, उनकी सजावट करने, प्लास्टिक बोतल से गमले बनाकर अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के आधार पर कक्षा तीन से पांच वर्ग में शिवालिक सदन के यशु प्रथम, विंध्या सदन की काव्या द्वितीय, अरावली सदन की नाविका तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार से कक्षा चार वर्ग में अरावली सदन के आमारा प्रथम, विंध्या सदन की हर्षिका द्वितीय व शिवालिक सदन के आद्या गोयल तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा पांच में विंध्या सदन की अलिश्बा प्रथम, विंध्या सदन के ही शिवम् द्वितीय व सतपुरा सदन की काव्या तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा छह वर्ग में अरावली सदन की प्रज्ञा प्रथम, सतपुरा सदन की अराध्या शाह द्वितीय व शिवालिक सदन की श्रेया तृतीय, कक्षा सात वर्ग में सतपुरा सदन की अनुष्का पाल प्रथम, शिवालिक सदन की पीहू द्वितीय व विंध्या सदन के शौर्य तृतीय, कक्षा आठ वर्ग में विंध्या सदन के यशस्वी चौहान प्रथम, शिवालिक सदन की नैना द्वितीय व अरावली सदन के रवि कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी त्यागी ने सभी प्रतिभागियों व विजेताओं के प्रयासों की सराहना की।
