उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
हरिद्वार। खेल विभाग की ओर से मुख्यमंत्री खिलाड़ी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना के तहत ब्लॉक स्तर पर खिलाड़ियों का ट्रायल कर चयन किया गया। इसमें चयनित खिलाड़ी जिलास्तर पर हिस्सा लेंगे। चयन प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार में हुए। जिसमें शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिला उप क्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर हर खेल के लिए दो-दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो जिला स्तर पर होने वाली फाइनल चयन प्रतियोगिता में शामिल होंगे। ब्लॉक में चयन हुए खिलाड़ियों का परिणाम शनिवार को जारी किया जाएगा।
