उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
रुद्रप्रयाग। आए दिन हो रही बारिश से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सिरोहबगड़ से नरकोटा तक अतिसंवेदनशील बना है। यहां पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं जिससे आवाजाही में खतरा बना हुआ है। वहीं कई जगहों पर बरसाती पानी जमा हो रहा है। साथ ही नौगांव में करीब 200 मीटर के दायरे में कई जगह गड्ढे हो चुके हैं। बरसात से हाईवे पर भूस्खलन जोन सिरोहबगड़ सक्रिय हो गया है। यहां हल्की बारिश में पहाड़ी से मलबा गिर रहा है जिससे यातायात बाधित हो रहा है। वहीं खांकरा के समीप पहाड़ी से बोल्डर भी गिर रहे हैं। सम्राट होटल से नरकोटा के बीच हाईवे सबसे ज्यादा संवेदनशील हो गया है। यह पूरा क्षेत्र भूस्खलन की चपेट में है। यहां दो जगहों पर पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरा हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र ममगाईं, डाॅ. ओमकार नौटियाल, प्रदीप मलासी ने हाईवे से बोल्डर और मलबा हटाने की मांग की।
