उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
बिजनौर से सब्जी के ट्रक में लोग बद्रीनाथ धाम पहुंचे थे. सबसे हैरानी की बात यह थी की अभी बद्रीनाथ धाम जाने की यात्रियों को अनुमति नहीं है. तब भी ट्रक कोटद्वार से लेकर पांडुकेश्वर तक कई बैरियर से होकर गुजरा, लेकिन इसकी चेकिंग भी नहीं की गई!सब्जी के ट्रक में लोग बद्रीनाथ धाम पहुंचे.
पुलिस की लापरवाही से बिना चेकिंग के ट्रक गुजरा.
चमोली: चारधाम की यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. चार धाम यात्रा में बद्रीनाथ केदारनाथ यमुनोत्री और गंगोत्री धाम शामिल है. हालांकि, अभी बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे तो 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. मगर, उससे पहले ही पुलिस की लापरवाही सामने आई है. कुछ लोग सब्जी के ट्रक से बद्रीनाथ धाम पहुंच गए और पुलिस को इसकी खबर तक नहीं लगी. जब ज्योतिर्मठ से पहले बद्रीनाथ हाईवे पर ट्रक से कुछ लोगों के उतरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कार्रवाई की गई और ट्रक को सीज कर दिया गया!बद्रीनाथ जाने की नहीं है अनुमति बताया जा रहा है कि बिजनौर से सब्जी के ट्रक में लोग बद्रीनाथ धाम पहुंचे थे. सबसे हैरानी की बात यह थी की अभी बद्रीनाथ धाम जाने की यात्रियों को अनुमति नहीं है. तब भी ट्रक कोटद्वार से लेकर पांडुकेश्वर तक कई बैरियर से होकर गुजरा, लेकिन इसकी चेकिंग भी नहीं की गई और न किसी को कुछ शक हुआ. ऐसे में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं!
