उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
बरसात होने से कई जगह से सब्जियां पहुंच नहीं पा रही हैं. इसके अलावा बरसात में कुछ फसल भी खराब हुई हैं। बरसात के कारण सब्जियों के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. जिससे जनता बजट भी बिगड़ रहा है. वहीं सब्जियों के महंगा हो जाने के बाद से बाजार में मंदी भी देखने को मिल रही है. जिसके चलते दुकानदारों में भी मायूसी है. वहीं, पहाड़ों पर हो रही बरसात के चलते सब्जियां खेतों में खराब हो रही हैं. जिसके चलते काश्तकार भी मायूस हैं।कुमाऊं की सबसी बड़ी हल्द्वानी मंडी में सब्जियों की आवक घट गई है. बाजार में सब्जियों की डिमांड भी ज्यादा है. ऐसे में मांग बढ़ने और आपूर्ति घटने से सब्जी के रेट बढ़ गए हैं. इसका खास असर टमाटर, शिमला मिर्च, गोभी आदि हरी सब्जियों पर नजर आ रहा है. हल्द्वानी नवीन मंडी में पहाड़ से लेकर मैदानी जिले के सब्जियों की महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश आदि मंडियों से सब्जियों की आपूर्ति होती है।बरसात होने से कई जगह से सब्जियां पहुंच नहीं पा रही हैं. इसके अलावा बरसात में कुछ फसल भी खराब हुई है. इसके कारण सब्जियों की आवक में कमी हुई है.
बाजार में टमाटर करीब 60-70 रुपये किलो बिक रहा है. शिमला मिर्च 80 से 100 रुपये के बीच बिक रही है. सीजनल सब्जी जैसे भिंडी 50 किलो, बंद गोभी 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. सभी सब्जियों में 20% से लेकर 30% तक के दाम में वृद्धि हुई है. सब्जियाें का दाम बढ़ने से आम जनता की जेब ढीली हो रही है।भारी बरसात के चलते सब्जी से जुड़े काश्तकारों को भारी नुकसान पहुंचा है. जहां काश्तकारों की करीब 70% सब्जी की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई चुकी है. हल्द्वानी मंडी में सब्जियों के दाम बढ़ने से पहाड़ों में सब्जियां दोगुने दामों में बिक रही हैं. नैनीताल जिले के सब्जी के क्षेत्र में जाने जाने वाला रामगढ़ क्षेत्र में इस बार फूल गोभी, पत्ता गोभी, कद्दू, लौकी, ककड़ी फंगस लगने से खराब हुए हैं।
