उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
उत्तराखंड में मौसम की मार जारी है। नंदानगर के बाद अब उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में मकानों में दरारें आने से लोग दहशत में हैं। सरकार ने चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा को पांच सितंबर तक स्थगित कर दिया है।उत्तराखंड फिर से आपदा की मार झेल रहा है। तेज बारिश और भूस्खलन से कई इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं। नंदानगर और बड़कोट में मकानों में दरारें पड़ने से लोग दहशत में हैं तो रुद्रप्रयाग में बोल्डर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। हालात को देखते हुए सरकार ने चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा को 5 सितंबर तक स्थगित कर दिया है। वहीं, नदियों का बढ़ता जलस्तर और स्कूलों की छुट्टी राज्यभर में चिंता बढ़ा रहे हैं।
