उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोo ओoपीoएसo नेगी द्वारा विवि के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं का समयान्तर्गत निस्तारण करने हेतु सराहना की है I महासंघ अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत एवं महामंत्री प्रशांत मेहता ने बताया कि प्रोo ओoपीoएसo नेगी द्वारा अपने कार्यकाल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में किये गये कार्य प्रशंसानीय रहे है I विश्वविद्यालय की संरचना में कर्मचारियों की भूमिका व सहभागिता हमेशा से महत्वपूर्ण रही है एवं उनके द्वारा कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु विश्वविद्यालय तथा शासन स्तर पर सकारात्मक पहल की जाती रही है। जानकारी देते हुए महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत नैनवाल ने बताया कि प्रो० नेगी ने अपनी कार्यशैली से शिक्षकों के साथ ही कार्मिकों की समस्याओं का कुशलतापूर्वक निस्तारण किया है I उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों के सर्वस्व उन्नयन हेतु मुक्त विश्वविद्यालय मुख्य परिसर अथवा उनके केन्द्रों में व्यवस्थाओं को उच्चस्तरीय करना उनका लक्ष्य है।
