उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
महिला कल्याण विभागान्तर्गत 18 वर्ष की आयु तक के अनाथ, निराश्रित व परित्यक्त विधि विवादित बच्चों हेतु बाल देखरेख संस्थाएं संचालित है। संस्था में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के वाले किशोर-किशोरियों को संस्था से मुक्त करने के साथ उनके पुर्नवास हेतु कार्यवाही की जाती है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके। इस क्रम में बंशी लाल राणा, निदेशक महिला कल्याण द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा बाल देखरेख संस्था से मुक्त 18 किशोर-किशोरियों को हल्दीराम स्किल अकादमी, नोएडा से तीन महीने का Haldiram Multicuisine Course (Residential Program especially for Care Leavers) आयोजित किया जा गया । जिसमें 12 ऐसे किशोर है, जो विधि विवादित श्रेणी के संस्थाओं से मुक्त हुये है एवं 06 ऐसी बालिकाएं है, जो अनाथ, निराश्रित एवं परित्यक्त की श्रेणी से है। देहरादून से-02, ऊधमसिंह नगर से-03 एवं हरिद्वार से 13 किशोर-किशोरियां Haldiram Multicuisine Course के उपरान्त हल्दीराम स्किल अकादमी, नोएडा द्वारा दिल्ली, नोएडा एवं अन्य आउलेट सेन्टर में पुर्नवासित किये जायेगें। निदेशक महिला कल्याण द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विभाग का विषेष ध्यान विधि विवादित श्रेणी के किशोर- किशोरियों को पुर्नवासित करना है, ताकि इनको सकरात्मक परिवेष प्रदान कर नयी दिषा प्रदान कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।
हल्दीराम स्किल अकादमी, नोएडा से तीन महीने के कोर्स के दौरान किशोर-किशोरियों के आवासीय सुविधा, भोजन, साफ-सफाई सामग्री, ट्रांसपोटेषन, ड्रेस एवं किट, जिसमें मोबाइल भी सम्मिलित है, सुविधाएं प्रदान की जायेगी। 03 माह के प्रषिक्षण के उपरान्त किशोर-किशोरियों को विभिन्न हल्दीराम के आउटलेट में नौकरी दी जायेगी। नौकरी के प्रथम माह में किशोर-किशोरियों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जायेगा। हल्दीराम में किशोर-किशोरियों को प्रारम्भिक सेलरी रू0 18902 रूपये प्रदान किये जायेगा। किशोर-किशोरियों को हल्दीराम स्किल अकादमी, नोएडा में प्रशिक्षण कराने हेतु Care leavers Inner Circle (CLiC) Forum द्वारा सहयोग किया जा रहा है। Care leavers forum 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के उपरांत संस्था से मुक्त हुए बच्चों द्वारा बनाए गई है, जो अपने जैसे अनाथ, निराश्रित एवं परित्यक्त बच्चों को पुनर्वासित करने के लिए कार्य कर रहे है एवं समाज की मुख्य धारा से सामंजस्य स्थापित करने में बच्चो को सहयोग प्रदान करते है। इस क्रम में उत्तराखंड में क्लिक संस्था द्वारा महिला कल्याण के सहयोग से दिनांक 22 अगस्त, 2025 को राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समस्त 18 बच्चों को एकत्रित कर Care leavers Inner Circle (CLiC) Forum एवं हल्दीराम स्किल अकादमी, द्वारा अभिमुखीकरण किया जायेगा। दिनांक 25 अगस्त, 2025 को उक्त प्रशिक्षण का शुभारंभ होने के दृष्टिगत चयनित किशोर-किशोरियां नोएडा के लिये प्रस्थान कराया गया। उक्त कार्यक्रम में बंशी लाल राणा, निदेशक महिला कल्याण, पी0आर0चौहान, ए0डी0एम0, हरिद्वार, अंजना गुप्ता, मुख्य परिवीक्षा अधिकारी, राजीव नयन, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी, अविनाश भदौरिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी, हरिद्वार, मीना बिष्ट, डी पी ओ, देहरादून, व्योमा जैन, डीपीओ, उधम सिंह नगर, अजय जुगरान जी, मेंटर, क्लिक, गिरीश, फाउंडर एवं सुश्री अनीषा को फाउंडर के साथ अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
