उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
“एकजुट होकर प्रज्वलित करें, अग्नि सुरक्षित भारत” की थीम के साथ आयोजित किया गया जागरुकता कार्यक्रम।
वर्तमान समय में एकजुट होकर प्रज्वलित करें, अग्नि सुरक्षित भारत की थीम के साथ अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस क्रम में अग्नि शमन एवं आपात सेवा मुख्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद रुद्रप्रयाग अग्निशमन इकाई द्वारा निरन्तर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गणनाथ सिंह बिष्ट के नेतृत्व में राजकीय पॉलीटेक्निक रतूड़ा में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित स्टाफ व छात्र-छात्राओं को आग लगने की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों व सावधानियों और सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की गई तदोपरान्त उपस्थित प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों (विभिन्न एक्शटिंग्यूसर) के प्रयोग एवं संचालन की जानकारी/प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
● अग्नि दुर्घटना वहीं घटती, जहां लापरवाही बढ़ती।
● अग्नि से सुरक्षा,जीवन की सुरक्षा।
● अग्नि के पास जाओगे तो खतरे में पड़ जाओगे।
● आग लगने पर आग बुझाने के लिए अग्निशामक यंत्र का उपयोग करें।
● जब भी आग लगे तो अफरा तफरी से बचें, जल्दी और सुरक्षित तरीके से दूर जाएं।
● ज्वलनशील पदार्थाे से सुरक्षित दूरी हमेशा बना के रखें।
● आग से खेलोगे तो जिंदगी हो जाएगी स्वाहा।
● आग को ना लें हल्के में आग लगते ही फायर बिग्रेड को सूचित करें।
● अग्नि से दूरी भली, पास गए तो जीवन से होगी दूरी।
● आपकी एक लापरवाही से सब कुछ जलकर हो जाएगा राख।
● ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग में होगी लापरवाही तो अग्नि से होगी भारी क्षति।
● लापरवाही से खुली गैस, अग्नि दुर्घटना को निमन्त्रण।
● एक छोटी सी चिंगारी से हो सकती है बड़ी तबाही।
● तेल जैसे पदार्थाे के आग पकड़ने पर मिट्टी से आग बुझाएं, पानी के इस्तेमाल से बचें।
● जो हर पल सतर्क रहेगा, वहीं अग्नि दुर्घटना से बचेगा।
● जो अग्नि नियमों से जोड़ेगा नाता, वही समझदार कहलायेगा।
● जहां आग लगने का खतरा हो, वहां चेतावनी संदेश अवश्य लगाएं।
● सोते समय गैस बंद करें, अपनी और अपने परिवार की जान बचाएं।
इन सभी प्रकार के जागरुकता स्लोगन के साथ ही जनपद रुद्रप्रयाग अग्निशमन इकाई द्वारा निरन्तर जागरुक किया जा रहा है।
