उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
इस मंदिर के शिवलिंग पर जल चढ़ाने की अनुमति नहीं है. इसके पीछे धार्मिक ही नहीं, वैज्ञानिक कारण भी हैं. पुरानी मान्यता है कि यह शिवलिंग तांत्रिक विधियों से स्थापित किया गया था।अखिलेश्वर महादेव मंदिर में पारे का शिवलिंग है.
शिवलिंग पर केवल फूल चढ़ाए जाते हैं.
पारे जल से रासायनिक प्रतिक्रिया कर सकता है.
ऋषिकेश. उत्तराखंड का ऋषिकेश न केवल योग और ध्यान का केंद्र है, बल्कि यहां हर घाट, हर मंदिर अपनी कोई अनूठी कथा और आस्था लिए खड़ा है. ऐसे ही एक खास मंदिर लक्ष्मण झूले के पास है. अखिलेश्वर महादेव मंदिर एक ऐसी जगह है, जहां भगवान शिव की पूजा एक अलग ही रीति से की जाती है. इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर जल अर्पण करने की अनुमति नहीं है. इसके पीछे धार्मिक ही नहीं, वैज्ञानिक कारण भी हैं. यही कारण है कि यह मंदिर भक्तों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र है।
