उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
उत्तराखंड के नैनीताल में एक 15 साल की लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करा दिया गया. लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि युवक लड़की को बहला-फुसलाकर पहले अपने साथ नैनीताल ले गया और वहां उसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करा दिया गया. इसके साथ ही आरोप लगाया कि लड़की से जबरन कलमा भी पढ़वाया गया।उत्तराखंड के नैनीताल में एक 15 साल की नाबालिग लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने का मामला सामने आया है, जहां लड़की को बहला-फुसलाकर उसका धर्म परिवर्तन कराने और निकाह करने का आरोप एक मुस्लिम युवक पर लगा है. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।राजस्थान के बसई के रहने वाले पीड़ित परिवार की 15 वर्षीय बेटी थाना पारा क्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रही थी. आरोपी युवक हमजा खान नाबालिग को बहला-फुसलाकर 4 अप्रैल को अपने साथ नैनीताल ले गया. वहां उसने लड़की का धर्म परिवर्तन करवाकर उसका नाम सानिया हमजा खान खान रखा और मौलवी की मदद से निकाह पढ़वा लिया. पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी को जबरन कलमा पढ़वाया गया. क्योंकि उसे यह पढ़ना नहीं आता था. मौलवी ने उसे दोहराने के लिए मजबूर किया।
