उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
दिल्ली से श्री केदारनाथ यात्रा पर आये श्रद्धालु बिट्टू का मोबाइल फोन गौरीकुण्ड से श्री केदारनाथ जाते समय गौरीकुण्ड में कहीं खो गया था, अपने स्तर से मोबाइल फोन को ढूंढ़ने के काफी प्रयास किये जाने के उपरान्त भी जब फोन नहीं मिल पाया तो श्रद्धालु बिट्टू द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान आरक्षी सूरज को अपनी समस्या बतायी गयी, पुलिस जवान द्वारा अथक प्रयासों से श्रद्धालु के खोये हुए फोन को सकुशल बरामद किया गया तथा श्रद्धालु बिट्टू के सुपुर्द किया गया। जिस पर श्रद्धालु द्वारा पुलिस जवान का आभार प्रकट किया गया।
