उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से भारी तबाही मची है। इस बीच मौसम विभाग ने सूबे के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। किन जिलों के लिए जारी किया गया है अलर्ट इस रिपोर्ट में जानें…उत्तरखंड में एकबार फिर भारी बारिश का तांडव दिखा है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से खीर गंगा नदी में अचानक सैलाब आ गया। इस सैलाब ने धराली गांव को अपनी चपेट में ले लिया। सैलाब में कई मकान, होटल और स्टे होम्स बह गए। इस जल प्रलय में कई लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लापता बताए जाते हैं। इस बीच मौसम विभाग ने सूबे के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में कुछ स्थानों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग नेअगले 3 घंटों (शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक) के दौरान अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनिताल, पिथोरागढ़, रुद्र प्रयाग, उधम सिंह नगर, उत्तर काशी, जानकी चट्टी, पुलम सुमदा, पुरोला, बाड़ाहाट रेंज, चिन्यालीसौड़, बद्रीनाथ, केदारनाथ, कर्णप्रयाग, लोहाघाट, डीडीहाट, मुनस्यारी, रुद्रपुर खटीमा, जसपुर और उनके आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी दी है।कुछ जगहों पर वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान ही उत्तराखंड के चंपावत, बागेश्वर, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी और देहरादून जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सूबे के कई अन्य जिलों में जोरदार बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि सूबे के कई हिस्सों में कल भी जोरदार बारिश देखी जा सकती है।मौसम विभाग ने कल यानी 6 अगस्त को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कल यानी बुधवार को उत्तराखंड देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। कई अन्य जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश या बौछारें पड़ने की चेतावनी भी जारी की गई है।
