उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
विकासनगर। शहरी क्षेत्र में चल रहे सीवर व पेयजल लाइन निर्माण के कार्यों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा के लिए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने निर्माण कंपनी के अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति जानने के साथ आमजन की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य पूरे कराने की बात कही। नगर में सीवर व पेयजल लाइन निर्माण में जुटी ईएमएस लिमिटेड कंपनी के सहायक महाप्रबंधक महेंद्र सिंह से उनके कार्यालय में मिलने पहुंचे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने नगर में चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल ने योजना का ले आउट लेकर विभिन्न क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति, पानी की निकासी, संकरी गलियों की समस्या आदि से संबंधित जानकारी साझा की। विशेष तौर पर जौनसारी बस्ती, आंबेडकर नगर, राजेंद्र नगर, मुस्लिम बस्ती आदि के बारे में अवगत कराया गया।
प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि सीवर व पेयजल लाइन निर्माण के कार्यों से कई स्थानों पर दो माह से अधिक समय से सड़को को खोद दिया गया है। उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही निर्माण कार्य कराए जाने चाहिए। प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष शम्मी प्रकाश, सभासद भारत कालरा, पूर्व सभासद जमशेद अहमद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रेम प्रकाश अग्रवाल, संयम जैन, अभी राजन आदि शामिल रहे।
