उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
बादलों के बारे में अद्भुत तथ्य ये है, कि ये पूरे ब्रह्मांड की पहली रचना हैं, जब कुछ नहीं था तब गैसों का गुबार था. इसलिए बादलों को इस यूनिवर्स को बिल्डिंग ब्लॉक, यानी वो कड़ी, जिससे ब्रह्मांड के ग्रहों, तारों की रचना हुई. इससे आप समझ सकते हैं कि बादलों की ताकत कितनी हो सकती है. जो बादल आपस में जुड़कर ब्रह्मांड का विस्तार कर सकते हैं, वो आपस में टकराकर कैसा प्रलय मचा सकते हैं. पूरे जून, जुलाई और अगस्त के महीने में जो खबरें हमारे पहाड़ी इलाकों से आ रही हैं, वो ये सोचने पर मजबूर कर रही हैं कि आखिर 2025 के मॉनसून में बादल फटने की घटनाएं इतनी क्यों रही हैं? ऐसी कम से कम एक दर्जन घटनाएं, तो इसी अगस्त में हुई. इसकी वजह क्या हैं, आइए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।
