उत्तराखंड डेली न्यूज़,देहरादून
दिनांक 31-10-2023 को थाना पटेलनगर पर वादी श्री भगवान सिह रावत पुत्र सहज राम निवासी कन्सेरु बडकोट जिला उत्तरकाशी द्वारा एक लिखित प्रार्थाना पत्र दिया कि दिनांक 31-10-2023 को वह अपने घर से देहरादून बकरी खरीदने के लिए आये थे, ISBT के पास समय 01.30 बजे उन्हें 02 स्कूटी सवार व्यक्ति मिले, जिनसे बकरा मण्डी का पता पूछने पर उनके द्वारा खुद भी बकरी मंडी की ओर जाने की बात कहते हुए वादी को अपनी स्कूटी पर बैठा लिया।
उसके बाद स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति अपने घर में बकरियां होने की बात कहते हुए उसे अपने साथ ले गए तथा शकुन्तला एन्कलेव के अन्दर आखरी में स्थित एक खाली कमरे मे ले जाकर उसके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल फोन व 45,000/-रु0 छीनकर भाग गये। प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 618/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये, जिसके क्रम में तत्काल पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा सुरागरसी / पतारसी करते हुए मुखबीर की सूचना पर आज दिनांक 01-11-2023 को घटना में शामिल 02 अभियुक्त गणो सतबीर उर्फ मलाई तथा अजहर उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गयी धनराशि 22000/-रु0 नगद व वादी का आधार कार्ड , हिसाब किताब की पर्ची व घटना मे प्रयुक्त स्कूटी सं0- UK07FE-4313 (एक्टिवा काले रंग) बरामद की गई।
पूछताछ में अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि घटना मे उनके साथ उनका तीसरा साथी अमजद उर्फ भूरा भी था, जिसके पास शेष रकम व वादी का मोबाइल है, जिसकी तलाश की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त गणो के नाम*
1-सतवीर उर्फ मलाई पुत्र मुख्तियार सिह निवासी ब्रहमपुरी पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष ।
2-अजहर उर्फ सोनू पुत्र इन्तखाब अहमद निवासी गली नं0-5 आजाद कालोनी पटेलनगर देहरादून उम्र 25 वर्ष ।
वाँछित अभियुक्त
अमजद उर्फ भूरा पुत्र इशरार (मास्टर जी) निवासी 30 फुटा रोड पंजाबी कालोनी पटेलनगर देहरादून।
बरामदगी का विवरण
1- 22000/- रु0 नगदी
2- वादी का आधार कार्ड व हिसाब-किताब की पर्ची
3- घटना मे प्रयुक्त वाहन स्कूटी सं0- UK07FE-4313 (एक्टिवा काले रंग)
स्ट्रीट क्राइम पर जीरो टॉलरेंस जारी,अपराधी ये समझ ले, अपराध करके चैन की सांस केवल जेल में ही ली जा सकती है :- एसएसपी देहरादून*