उत्तराखंड डेली न्यूज़ रुद्रपुर।
प्रीत विहार स्थित न्यू मेडी स्टार हॉस्पिटल में गुरुवार को नवजात की मौत हो गई थी। पुलिस ने तहरीर पर अस्पताल संचालक और कंपाउंडर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। दो नवंबर को हॉस्पिटल में उपचार के दौरान छह दिन के नवजात की मौत हो गई थी। प्रीत विहार निवासी नीरज पाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 28 अक्तूबर को पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था।
31 अक्तूबर को तबीयत बिगड़ने पर उसे हॉस्पिटल लेकर गए। वहां अस्पताल संचालक और चिकित्सक पाशा व कंपाउडर आरिश पाशा ने बाल रोग विशेषज्ञ होने का आश्वासन दिया था। एक नवंबर को ऑक्सीजन देनी शुरू कर दी। शाम को ऑक्सीजन से हटाने के बाद दो नवंबर की दोपहर डॉ़ पाशा ने बच्चे को इंजेक्शन लगाने को कहा। कंपाउंडर के इंजेक्शन लगाते ही बच्चे की हालत बिगड़ने लगी और थोड़ी देर में दम तोड़ दिया। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन फरार हो गया।