उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्यूरो
खबर जसपुर के गांव तालबपुर से है जहाँ ग्राम प्रधान ओर ग्रामीणों ने उत्तराखंड सरकार के केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से गांव में लपकना नदी पर मिनी पुल की मांग की है ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके। वी ओ – दरसल तालबपुर गांव में लपकना नदी पर पुलिया टूटी हुई है जिसकी वजह से लपकना नदी के पार के किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर तालबपुर ग्राम प्रधान शाहनाबाज अहमद ओर ग्रामीण केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से मिले और एक पत्र देकर उनसे लपकना नदी पर मिनी पुल की मांग की है वंही ग्राम प्रधान शाहनाबाज अहमद ने बताया कि लपकना नदी के कारण किसान बेहद परेशान है जिसमे पिछले तीन साल से प्रयास किया जा रहा है ताकि यंहा मिनी पुल का निर्माण किया जाए जिसके लिए कैबिनेट मंत्री से मांग की गई है जिसके जांच के लिए आज सिंचाई विभाग के कर्मचारी मौके पर पॅहुचे ओर जल्द से जल्द इस पुलिया का निर्माण हो ताकि गांव वालों को इसका लाभ मिल सके