हिन्दू पंचांग
विक्रमी संवत 2080
शक सम्वत 1945
मास कार्तिक
पक्ष शुक्ल पक्ष
तिथि प्रतिपदा
नक्षत्र अनुराधा
वार मंगलवार
योग शोभना
सूर्योदय 06:12
सूर्यास्त 17:08
चन्द्रमा वृश्चिक
राहुकाल संध्या 14:44 – 16:04
अभिजीत मुहूर्त 11:43 – 12:26
शास्त्रानुसार आज के दिन जो भाई अपने घर पर ही भोजन करता है उसे दोष लगता है। यदि बहन के घर जाना सम्भव ना हो सके तो किसी नदी के तट या गाय को अपनी बहिन मानकर उसके समीप भोजन करना श्रेयस्कर रहता है।