उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्यूरो
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने देश के सबसे स्वच्छ हवा वाले शहरों की सूची जारी की है जिसमें आइज़ोल (मिज़ोरम), ऋषिकेश (उत्तराखंड), सिलचर (असम) और ऊटी (तमिलनाडु) शामिल हैं। इसके बाद कोहिमा (नागालैंड), मदिकेरी (कर्नाटक), नाहरलागुन (अरुणाचल प्रदेश), दमोह (मध्य प्रदेश), हासन (कर्नाटक), गंगटोक (सिक्किम), कन्नूर (केरल), त्रिशूर (केरल), शिवसागर (असम) और श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) का स्थान है।