उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्यूरो
उत्तरकाशी ! उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल में फंसे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. 41 जिंदगियां बचाने के लिए 42 मीटर तक एक हॉरिजेंटल पाइप डाला गया है. ड्रिलिंग का काम 67 फीसदी पूरा हो चुका है. सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को अब पका हुआ खाना मिलने लगता है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल में फंसे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. 41 जिंदगियां बचाने के लिए 42 मीटर तक एक पाइप डाला गया है. ड्रिलिंग का काम 67 फीसदी पूरा हो चुका है. सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को अब पका हुआ खाना मिलने लगता है. इसके साथ ही वीडियो कम्युनिकेशन होने से फंसे हुए लोगों का मनोबल बढ़ा है. 41 लोगों के सेफ ऱेस्क्यू को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न सरकारी एजेंसियों को तैनात किया गया है. सभी को विशिष्ट कार्य सौंपे गए हैं. रेस्क्यू अभियान पर सलाह देने के लिए नेशनल और इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट साइट पर मौजूद हैं.
जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी से किसी भी वक्त गुड न्यूज आ सकती है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंच गए हैं. सीएम धामी हेलीकप्टर से मातली हैलीपैड पहुंचे. कुछ ही घंटों में सिलक्यारा रेस्क्यू से बड़ी अपडेट आ सकती है. क्योंकि रेस्क्यू का काम अंतिम दौर में है. वहीं, चिन्याली सौढ़ हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की चहल कदमी शुरू हो गई हैं. NDRF-SDRF की ओर से वायर कनेक्टिविटी के साथ मॉडिफाइल कम्युनिकेशन सिस्टम डवलप किया है, ताकि मजदूरों से स्पष्ट बातचीत हो सके. सुबह अंदर मौजूद लोगों ने बताया कि वे सुरक्षित हैं. रेस्क्यू टीम को इमरजेंसी सेफ पैसेज देने के लिए 67 मीटर लंबी पाइप के जरिए निकलने का काम पूरा हो गया है.