उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्यूरो
अमेरिकन जर्नल ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका में डॉक्टरों को कोलोनोस्कोपी के दौरान एक शख्स की आंत में मक्खी मिली। डॉक्टरों ने कहा, “यह रहस्य है कि ट्रांसवर्स कोलोन (आंत का एक हिस्सा) में मक्खी ठीक-ठाक अवस्था में कैसे मिली।” डॉक्टरों ने कहा कि मक्खी को हिलाया गया लेकिन वह मरी हुई थी।