उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्यूरो
उत्तराखंड के टनल में फंसे 41 मज़दूरों को निकालने के लिए ‘रैट माइनर्स’ का इस्तेमाल किया गया। इसे लेकर एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा, “रैट माइनिंग’ अवैध हो सकती है लेकिन माइनर्स की प्रतिभा और अनुभव काम आया।” बकौल हसनैन, 24 घंटे से भी कम समय में माइनर्स ने 10 मीटर की खुदाई की।