उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्यूरो
युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के द्वारा स्पोटर्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में आठ दिवसीय जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन शुरू हो गया है ।प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलते हुए जिले का नाम रोशन करने की अपील की। और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही खेल सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।अगले वर्ष होने वाली राष्ट्रीय खेल के बारे में जानकारी दी और खेल भावना से खेलने की अपील की। जिला युवा कल्याण अधिकारी डीएन द्विवेदी ने आठ दिनों तक चलने वाले अंडर 14, 17,19 वर्ग की प्रतियोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और जिला स्तर पर नगद पुरस्कार और प्रमाणपत्र पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में वालीबॉल, कबड्डी,खो खो, बैडमिंटन फुटबाल की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार और प्रमाणपत्र पत्र देकर सम्मानित किया गया है।