उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्यूरो
जसपुर में खनन माफिया के हौसले बुलंद होते नजर आरहा है फीका नदी का दिल चीर कर परमीशन के नाम पर बड़ा खेल खेला जा रहे हैं ।परमिशन किसी अन्य स्थान की खनन किसी अन्य स्थान पर किया जा रहा था, वही प्रशासन ने बताया कि खनन की परमिशन में जेसीवी मशीन चलाने की परमिशन नही होने पर जसपुर एसडीएम गौरव चटवाल के आदेश पर जसपुर तहसीलदार शुभागनी ने राजस्व विभाग की टीम के साथ फीका नदी में खनन स्थल पर जाकर बड़ी ही बारीकी से जाँच कर बड़ी कार्यवाही करते हुए,और मीडिया से रूबरू होते हुए जसपुर तहसीलदार शुभागनी ने बताया कि पटवारी की रिपोर्ट के बाद अवैध खनन आवश्यक कार्यवाही की जाएगी, मौके से खनन में प्रयुक्त एक जेसीवी मशीन व खनन सामग्री से लदे डम्फर को भी अपने कब्जे में लेकर जसपुर तहसील परिसर में सीज कर दिया गया है। खनन कार्य में प्रयुक्त करीब आधा दर्जन डंफर प्रशासन के दल को आता देख रास्ते से गायब हो गये।