उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्यूरो
देहरादून।उक्रांद की बड़ी इकाई, सैनिक प्रकोष्ठ के भब्या कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों,ने थामा यूकेडी का दामन,इसी क्रम में कही शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया, बता दें कई पूर्व सैनिकों ने यूकेडी की सदस्यता भी ली,इस कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से उक्रांद कार्यकर्ता,और पूर्व सैनिक, शहीद सैनिकों की पत्नी भी उपस्थित रहीं, बता दें कार्यक्रम मैं उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी अपनी बात रखी, उत्तराखंड राज्य के स्थानीय मुद्दों को लेकर वर्तमान व पूर्व सरकार कार्यकिलापों पर गंभीर चर्चा की, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कठेथ रहे,
कठेथ ने सभी कार्यकर्ताओं को मात्र भाषा गडवाली में संबोधन करते हुए कहा आज उत्तराखंड राज्य को 23 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। लेकिन जो आंदोलनकारियों ने एक समृद्ध राज्य ,और मूलभूत सुविधाओं को लेकर आंदोलन किया था,वह वर्तमान सरकार हो चाहे पूर्व सरकार हो,पूर्ण ना कर सकी हमारे शहीद आंदोलनकारियों के सपने आज भी जस के तस हैं। कठेत ने कहा यूकेडी राज्य के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। और संकल्प लेती है। कि राज्य आंदोलनकारियों के समृद्ध राज्य के सपने जो अधुरे रह गए हैं। वह उक्रांद पूरा करेगी, यूकेडी केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा, आज राज्य को दोनों राष्ट्रीय दलों के अलावा एक छेत्रीय दल विकल्प की जरूरत है, वह उक्रांद पूरा करेगी, इस कार्यक्रम के दौरान निम्न कार्यकर्ता ,केंद्रीय महामंत्री, उक्रांद, विजय बौड़ाई, महानगर अध्यक्ष दून विजेंद्र रावत, केंद्रीय कोष अध्यक्ष, कुंवर प्रताप,केंद्रीय प्रवक्ता, अनिल थपलियाल,
युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत,उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल, केंद्रीय प्रवक्ता राजनीतिन रावत ,मीनाक्षी घिल्डियाल,सोमेश बुदाकोटी, देहरादून जिला प्रभारी बृजमोहन सजवान, जिला अध्यक्ष परवा दून केंद्रपाल सिंह टोपवाल,पछवादून जिला अध्यक्ष गणेश कला महानगर अध्यक्ष ऋषिकेश नौटियाल जी महिला जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मधु सेमवाल, कार्यकारी महिला अध्यक्ष नैना लखेड़ा,सरस्वती बडोला, जिला महानगर कार्यकारी अध्यक्ष अनिल डोभाल,दीपक रावत, प्रीति थपलियाल, रमा चौहान ,पूर्व आंदोलनकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष युद्धवीर सिंह चौहान,आदि शामिल रहे