उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्यूरो
मसूरी वन प्रभाग रेंज कार्यालय में वन अग्नि की रोकथाम के लिए मसूरी वन प्रभाग और हंस फाउंडेशन द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों को वन अग्नि रोकने का प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही वनों में आग की बढ़ती घटनाओं से रोकथाम के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया इससे ग्रामीण क्षेत्रों में वन अग्नि की रोकथाम पर काफी हद तक रोक लगने की संभावना है। इस प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीणों को आग बुझाने के उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे साथ ही ग्रामीणों को इंश्योरेंस की भी सुविधा मिलेगी बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों ने आज कार्यशाला में भाग लिया और वनों को आग से बचाने के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण में विभिन्न जानकारियां हासिल की मसूरी वन विभाग का लक्ष्य है की लगभग 500 लोगों को इसका प्रशिक्षण दिया जाए, इसके लिए आज मसूरी रेंज के अलावा टिहरी जनपद के चार वन प्रभाग के ग्रामीणों के साथ ही वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
इस बारे में जानकारी देते हुए मसूरी वन प्रभाग के प्रभागीय अधिकारी वैभव कुमार सिंह ने बताया कि यहां आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यशाला में ग्रामीणों को जंगलों में आग से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया है, और यदि यह योजना सफल होती है तो प्रदेश भर में इसे लागू करवाने के लिए उच्च अधिकारियों से निवेदन किया जाएगा, उन्होंने कहा कि इससे जहां आग लगने की घटनाओं पर अंकुश लगेगा वहीं आने वाले समय में इसका प्रभाव भी देखने को मिलेगा और हम अपने जंगलों की सुरक्षा कर पाएंगे।
इस मौके पर हंस फाउंडेशन की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दिव्या ज्योति बिजल्वाण ने कहा कि हंस फाउंडेशन का उद्देश्य है कि उत्तराखंड की धरोहर को बचाया जा सके और वनों में आग लगने से कई संरक्षित प्रजाति के पेड़ पौधे जल जाते हैं ऐसे में नजदीकी ग्रामीण को आज प्रशिक्षण दिया गया है ताकि वनों को आग से बचाया जा सके इसके लिए आज ग्रामीणों को फायर उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश में अल्मोड़ा बागेश्वर टिहरी पौड़ी से 1000 ग्राम सभाओं को इसमें जोड़ा गया है, और यदि यह योजना सफल होती है। तो प्रदेश भर में इसे लागू करने का प्रयास किया जाएगा साथ ही देश के अन्य राज्यों में भी इसे लागू करवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।