उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्यूरो
रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तराखंड सरकार भूमि कानून में संशोधन कर सकती है जिसके बाद राज्य के ग्रामीण पहाड़ी इलाकों में गैर-मूल निवासियों के लिए ज़मीन खरीदना मुश्किल हो जाएगा। बकौल रिपोर्ट्स, प्रस्तावित कानून का उद्देश्य भूमि अधिग्रहण को सीमित करना है। दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गठित एक समिति ने भूमि खरीद पर पाबंदी लगाने का सुझाव दिया था।