उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्यूरो
इंडियन क्रिशियन यूथ फेडरेशन हर साल क्रिसमस के समय कंबल वितरण अभियान चलाते आ रहे हैं। इस साल दिनांक 10 दिसंबर ICYF 2023, रविवार रात 11 बजे से ICYF के टीम बेघर, जरूरतमंद, आवासविहीन और मानसिक तौर पर बीमार लोगों को कंबल वितरण कर रहे हैं जो इस ठिठुरती हुई ठण्ड में भी फुटपाथ पर सोते है | कुष्ठ आश्रम, अनाथालय जैसी अन्य स्थानों में भी कंबल वितरण के साथ साथ क्रिसमस के गिफ्ट भी दिए गए |
पिछले साल 500 कंबल वितरण किये गए थे और इस साल भी 500 कंबल वितरण के लक्ष्य के साथ कंबल वितरण अभियान दिनांक 10 दिसंबर 2023, रविवार रात 11 बजे से प्रार्थना के साथ आरम्भ किया गया। यह अभियान लगातार दिसंबर माह तक मोहब्बेवाला से राजपुर तक शहर के अलग – अलग जगहों में भी इसकी आवशकता पायी जाएगी वहां-वहां इस कार्य को किया जायेगा। ICYF का जन साधारण से अनुरोध है कि शहर में कहीं भी कंबलों की आवशकता पाए जाने पर हमें सूचित करने का सहयोग प्रदान करने की कृपा करें।
इस परोपकारी अभियान में मुख्य रूप में ICYF संघ के अध्यक्ष कर्नल संजय वाशिंगटन, बिशप हेमंत गुरुंग, जेम्स कुट्टी, पादरी रोशन, पादरी आशीष खंडेलवाल, श्री तिलक कुकरेजा, राकेश कनौजिया, राजेश चौहान, संतोष कुमार, इंदर, राहुल पटेल, राहुल चौंडियाल, जाबेज गुरुंग, पुस्कर एवं आभाष आदि उपस्थित रहे। |
धन्यवाद एवं आभार सहित, कर्नल वाशिंगटन, अध्यक्ष, ICYF संघ,