उत्तराखंड डेली न्यूज़;ब्योरो
आज दिनांक 29 दिसम्बर 2023 को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार के खिलाड़ियों के मध्य पारस्परिक खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया है।
जनपद रुद्रप्रयाग में नियुक्त सभी पुलिस कार्मिकों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के दृष्टिगत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं (वालीबाॅल, बैडमिंटन व क्रिक्रेट) का आयोजन क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि एवं बहुउद्देशीय क्रीड़ा काॅम्पलेक्स बैडमिन्टन हॉल अगस्त्यमुनि में किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना का परिचय देकर अपने खेल को खेले जाने के निर्देश दिए गये।
सबसे पहले वालीबाॅल के मैच बेस्ट ऑफ थ्री के अनुरूप प्रारम्भ हुए। वालीबाॅल का पहला मैच एसडीआरएफ और अगस्त्यमुनि के बीच हुआ, जिसमें एसडीआरएफ की टीम 2-0 से विजयी रही। दूसरे मैच में कोतवाली रुद्रप्रयाग की टीम ने पुलिस लाइन की टीम को 2-1 से हराया।
इस प्रकार से फाइनल मुकाबले में एसडीआरएफ की टीम ने कोतवाली रुद्रप्रयाग की टीम को 2-1 से शिकस्त देकर जीत का सेहरा अपने नाम किया गया है।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने बैडमिंटन खेलों का शुभारम्भ किया गया। इस मध्य बैडमिंटन डबल्स की टीमों के मध्य पहले राउण्ड के मैच पूर्ण हो गये हैं व सेमीफाइनल मुकाबले चल रहे हैं।
पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग के आपसी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के मुकाबलों के साथ ही कल दिनांक 30 दिसम्बर 2023 को होने वाले जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस व जनपद रुद्रप्रयाग मीडिया बन्धु (प्रेस) के मध्य होने वाले मैत्री क्रिक्रेट मैच आकर्षण का केन्द्र बना रहेगा।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्री विमल रावत, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित सभी थाना, चौकी शाखा प्रभारी व पुलिस के खिलाड़ी व सभी खेलप्रेमी उपस्थित रहे।