उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्यूरो
पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में 365 दिन, 5 घंटे, 48 मिनट व 46 सेकंड लगते हैं और इसी अतिरिक्त समय के मद्देनज़र सामान्यतः हर चार साल पर फरवरी में एक अतिरिक्त दिन के साथ लीप इयर आता है। हालांकि, जो वर्ष 100 से विभाजित होते हैं लेकिन 400 से विभाजित नहीं होते, वे लीप इयर नहीं होते हैं।