उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्यूरो
राजेश्वर नगर फेस ।। सहस्त्रधारा रोड पर स्थित केंद्र कर्मचारियों की आवासीय कॉलोनी में रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन है, जिसका नाम नागरिक कल्याणकारी समिति (रजि.) है ।. समिति के सौजन्य से पूर्व की भांति इस वर्ष भी त्योहार, कॉलोनी के पूरे कालोनी वासियों के साथ मनाई। इसी श्रृंखला में इस वर्ष भी नूतन बस 2024 की पूर्व बेला पर 31 दिसंबर 2023 को दोपहर सपरिवार सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम भव्य सांस्कृतिक प्रोग्राम के साथ बड़े धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम समिति की कार्यकारिणी द्वारा समस्त निवासियों के लिए लंच और मनोरंजन कार्यक्रमों के साथ साथ महिलाओं द्वारा तंबोला खेल भी खेला गया । यहां के निवासी संपूर्ण भारत के अलग-अलग प्रांतों के रहने वाले हैं। और इस प्रकार से त्योहारों को एक जगह मनाने से एकता का प्रमाण स्थापित करते हैं। कार्यक्रम के आयोजन के लिए जी एम कुलश्रेष्ठ की अगुयाई में अलग से एक टीम गठित की गई थी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जहां एक ओर वरिष्ठ नागरिकों में कर्नल के पी भट्ट , मेजर बीएस नेगी , कैप्टन बी एल कठुलियाल, समस्त (से. नि.), श्री बागची जी, नायक दंपति ने अपने मधुर स्वरों से कॉलोनी वासियों का मन मोह लिया, वहीं दूसरी तरफ नन्हे मुन्ने बच्चों में बेबी उनियाल, अथर्व मंदरवाल आदि बच्चों ने भी उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम की सभी लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की, कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष द्वारा सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया व सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी, और सभी कालोनी वासियों को सुभकामनायै देते हुए कहा , कि इसी तरह हर वर्ष हम सब हर त्यौहार मनाते रहेंगे।