🌹🌞 *हिन्दू पंचांग*🌞🌹
🌤️ *दिनांक – 07 जनवरी 2024*
🌤️ *दिन – रविवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – शिशिर ॠतु*
🌤️ *अमांत – 23 गते पौष मास प्रविष्टि*
🌤️ *राष्ट्रीय तिथि – 17 मार्गशीर्ष मास*
🌤️ *मास – पौष ( गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार मार्गशीर्ष)*
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*
🌤️ *तिथि – एकादशी रात्रि 12:46 तक तत्पश्चात द्वादशी*
🌤️ *नक्षत्र – विशाखा रात्रि 10:08 तक तत्पश्चात अनुराधा*
🌤️ *योग – शूल 08 जनवरी प्रातः 04:53 तक तत्पश्चात गण्ड*
🌤️ *राहुकाल – शाम 04:12 से शाम 05:28 तक*
🌞 *सूर्योदय- 07:14*
🌤️ *सूर्यास्त- 17:30*
👉 *दिशाशूल – पश्चिम दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- सफला एकादशी*
💥 *विशेष – हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *सफला एकादशी* 🌷
➡️ *06 जनवरी 2024 शनिवार को रात्रि 12:42 से 07 जनवरी, रविवार को रात्रि 12:46 तक (यानि 07 जनवरी, रविवार को पूरा दिन) एकादशी है।*
💥 *विशेष – 07 जनवरी 2024 रविवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*
🙏🏻 *सफला एकादशी ( व्रत से सभी कार्य सफल होते हैं | यह सुख, भोग और मोक्ष देनेवाली है | इस रात को जागरण करने से हजारों वर्षों की तपस्या करने से भी अधिक फल मिलता है |)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *विघ्न-बाधाएँ दूर करने हेतु मंत्र* 🌷
👉🏻 *अगर साधना में विध्न आते हों तो ‘ॐ नमो सर्वार्थसाधिनि स्वाहा |’ इस मंत्र का जप करके हाथ में जल ले के अपने आसन के चारों ओर छोड़ते हुए घेरा बना लें |*
*बस, विघ्न गये और प्रभु का आनंद और प्रभु के दीवाने रहे !*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏