उत्तराखंड दिल्ली न्यूज़: ब्यूरो
राजधानी देहरादून, में स्वास्थ्य विभाग ने टीवी मुक्त भारत अभियान चलाया देहरादून में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीवी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में आज स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने प्रतिभाग किया ।.. साथ ही उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में टीवी मुक्त अभियान चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत 9 सितंबर 2022 को हुई थी ।…उत्तराखंड में इस अभियान की शुरुआत 17 सितंबर 2022 को हुई। इस कार्यक्रम के द्वारा लगभग हमने 20000 से ज्यादा लोगों को जोड़ा गया।.. 1015 टीवी मरीज अभी तक इस अभियान के द्वारा ठीक हुए हैं। बचे हुए मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री द्वारा व राज्य सरकार ,स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तराखंड प्रदेश को 2024 तक टीवी मुक्त प्रदेश बनाने का निर्णय लिया गया है।