उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्यूरो
फूड गाइड टेस्ट एटलस ने दुनिया के सबसे अच्छे चावलों की सूची जारी की है जिसमें भारत का ‘बासमती’ चावल पहले स्थान पर है। ‘बासमती’ के बाद इटली का ‘अर्बोरियो’ चावल दूसरे और पुर्तगाल का ‘कैरोलिना’ चावल तीसरे स्थान पर है। वहीं, सूची में स्पेन का ‘बोम्बा’ चावल चौथे और जापान का ‘उरुचिमाई’ चावल 5वें पायदान पर है।