उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्यूरो
आज दिनांक 19 जनवरी (शुक्रवार) को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा सभागार में जनपद रुद्रप्रयाग के समस्त पुलिस कार्मिकों का मासिक सम्मेलन लिया गया।
मासिक सम्मेलन में उपस्थित सभी पुलिस कार्मिकों से उनकी समस्याएं पूछी गई। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अवगत कराया गया कि, आज का सम्मेलन आपकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए है, बेझिझक अपनी बात या समस्या बतायें।
उपस्थित कार्मिकों को वर्ष 2023 की श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस वर्ष दोहरी चुनौती से निपटने हेतु तैयार रहने के निर्देश दिये गये। अर्थात आगामी समय में होने वाले लोकसभा चुनावों के मध्येनजर व पुनः होने वाली केदारनाथ धाम यात्रा के दृष्टिगत अभी से मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार रहने के निर्देश दिये गये।
विगत वर्ष आधिकारिक तौर पर 19 लाख से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम आये थे और इस बार भी अत्यधिक संख्या में लोग आयेंगे। इस हेतु सबको अभी से तैयार रहना है।
उपस्थित सभी कार्मिकों को उत्तराखण्ड पुलिस सोशल मीडिया पाॅलिसी-2024 के प्रावधानों का पालन किये जाने के निर्देश दिए गए।
मासिक सम्मेलन की समाप्ति के उपरान्त अपराध समीक्षा बैठक प्रारम्भ की गयी।
लम्बित विवेचनाओं का थानावार, एवं विवेचकवार समीक्षा कर विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किये जाने के दिशा-निर्देश दिए गए।
तदोपरान्त सभी को निम्नानुसार निर्देश दिए गए-
1- उत्तराखण्ड पुलिस सोशल मीडिया पाॅलिसी 2024 के सभी प्रावधानों का स्वयं पालन किये जाने व अधीनस्थ प्रत्येक कार्मिक को थाना स्तर पर सम्मेलन लेकर अवगत कराने के निर्देश दिए गए। निकट भविष्य में इसका उल्लंघन होने पर सख्त कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया।
2- अपराध समीक्षा गोष्ठी अवसर पर
निरोधात्मक कार्यवाही कम पाये जाने पर इसे बढ़ाये जाने के निर्देश दिए गए।
3- आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस के तहत प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। शराब तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
4- मोटर वाहन अधिनियम के तहत भी कार्यवाही सही ढंग से किये जाने के निर्देश दिए गए।
5- अपराध रोकथाम की दशा में प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
6- कोटपा अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
7- सभी थाना प्रभारियों को वर्तमान समय में अत्यधिक ठंड के चलते अपने-अपने क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत प्रभावी गश्त एवं चौकिंग तथा क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया।
8- प्रचलित अभियानों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए।
9- महिला हैल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों का निर्धारित समय अवधि में निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
10- साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 का अधिक से अधिक प्रचार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
11- सीसीटीएनएस से सम्बन्धित सभी ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने हेतु निर्देशित किया गया।
12- आनलाइन पोर्टलों को नियमित रूप से चेक किये जाने के निर्देश दिए गए।
13- सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध प्रभावी चौकिंग कर कार्यवाही करने/अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
14- लम्बित शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए।
15- साइबर अपराध, प्रचलित सड़क सुरक्षा माह, महिलाओं व बच्चों के प्रति होने वाले अपराध, नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में निरन्तर जागरुकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए।
16- मा0 न्यायालयों से प्राप्त होने वाले समन, वारण्टों की अधिकाधिक तामीली करवाने के निर्देश दिए गए।
आयोजित हुए मासिक सम्मेलन व अपराध समीक्षा बैठक अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री गणेश लाल, यातायात निरीक्षक श्री श्याम लाल, प्रभारी साइबर सैल/चुनाव प्रकोष्ठ निरीक्षक योगेन्द्र सिंह गुसाईं, प्रभारी एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स निरीक्षक मनोज नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग श्री जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग श्री देवेन्द्र सिंह असवाल, थाना प्रभारी गुप्तकाशी श्री अजय कुमार जाटव, थाना प्रभारी ऊखीमठ श्री सुरेश चन्द्र बलूनी, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई मनोज बिष्ट, वाचक पुलिस अधीक्षक सुबोध कुमार ममगाईं, प्रभारी आशुलिपिक श्री नरेन्द्र सिंह, प्रधान लिपिक अजय कुमार, आंकिक प्रदीप कुकरेती, प्रभारी महिला हैल्पलाइन सीमा चौहान, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी देवेन्द्र सिंह चौहान, चौकी प्रभारी घोलतीर राजबर सिंह राणा, चौकी प्रभारी जखोली कुलेन्द्र सिंह रावत, चौकी प्रभारी दुर्गाधार सूरज कण्डारी, चौकी प्रभारी तिलवाड़ा दिनेश सती, चौकी प्रभारी फाटा विजय शैलानी, चौकी प्रभारी जवाड़ी संयोगिता रावत, एसएसआई रुद्रप्रयाग केशवानन्द पुरोहित, उपनिरीक्षक प्रदीप चौहान, उपनिरीक्षक पुलिस दूरसंचार कपिल नैथानी, उप निरीक्षक एलआईयू अनिल रावत, एएसआई (एम) प्रमोद कुमार, एएसआई (एम) बौबी सिंह सहित कुल 140 अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।