उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्यूरो
शनिवार की सुबह ग्राम चुकूम में रहने वाले 60 वर्षीय गोपाल राम जंगल में शौच करने के लिए गए थे इसी बीच जंगल में बाघ ने उन पर अचानक हमला बोल दिया और बाघ मौके से करीब 200 मीटर दूर जंगल में गोपाल राम को खदेडता हुआ ले गया घटना की जानकारी मिलने के बाद गोपाल राम के परिजन व ग्रामीणों के साथ ही वन कर्मी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद जंगल के अंदर करीब 200 मीटर की दूरी पर लहू लुहान हालत में गोपाल राम के शव को बरामद कर लिया घटना के बाद जहां एक और बाघ की दहशत से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है तो वहीं मृतक के परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है घटना रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के अंतर्गत कुनखेत ब्लॉक का है घटना के संबंध में वन दरोगा वीरेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि मौके पर वन कर्मियों की गस्त शुरू कर दी गई है तथा उच्च अधिकारियों की अनुमति के बाद हमलावर बाघ को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास पिंजरे लगाने के साथ ही कैमरा ट्रैप लगाने की कार्रवाई की जा रही है उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा नियमों अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी तथा उन्होंने सभी ग्रामीणों से अकेले जंगल में न जाने की भी अपील की है।