उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्यूरो
वर्तमान समय में 34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से बीते 17 दिनों में निरन्तर आम जनमानस, स्कूली छात्र-छात्राओं, वाहन चालकों को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति निरन्तर जागरुक किया जा रहा है।
सड़क सुरक्षा माह के 18वें दिन आज दिनांक 01 फरवरी 2024 को पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग एवं परिवहन विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा संयुक्त रूप से स्कूली छात्र-छा़त्राओं को लेकर जागरुकता रैली निकाली गयी। इस रैली को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक, गुप्तकाशी/यातायात, जनपद रुद्रप्रयाग श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री एन0के0 ओझा एवं यातायात निरीक्षक श्री श्याम लाल के नेतृत्व में जागरुकता रैली पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग से प्रारम्भ होकर, गुलाबराय मैदान व तदोपरान्त सम्पूण रुद्रप्रयाग बाजार में चली। इस दौरान उपस्थित जनसमूह से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी। इस साल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम, “सड़क सुरक्षा नायक बनें” है। यानी सड़क सुरक्षा बढ़ाने और दुर्घटना के बाद लोगों की सहायता करने पर जोर दिया जाएगा।