उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्यूरो
देहरादून द्वारा भुपेंद्र भट्ट के निर्देसन में आज का कार्यक्रम किया गया जिसकी शुरुआत वंदना से की गई लोक नृत्य नर्दा बिजू व गीत घुट -घुट बडोली ,ठण्डों मठो चौमास,जरा ठण्डू चला दे गीतों पर संगीतकार वीरेंद्र ,गोल्डी ,सुशील संग गायक प्रदीप असवाल विपिन राणा व इन्दु भट्ट ममगाईं व कलाकार मुकेश शर्मा , अभय , नील सतेंद्र भट्ट ,रीता ध्यानी ,दीपांजलि ,श्वेता व रिया ने गीतों पर नृत्य कर लोगो का मन लुभाया ।इस स्टेट हैंडलूम एक्सपो में ताज अहमद बनारस से अपनी बनारसी साड़ी व सूटो का भंडार लेकर आय हैं , जिसमें की बनारसी सिल्क साड़ी जरी के काम में हैं । साथ ही साथ दुपीयन सिल्क बनारसी मूलबेरी। सिल्क ,ऑर्गनज़ा ,कटान सिल्क ,तनचुई सिल्क के बने हुई साड़ी व सूट भी इनकें स्टाल पर उपलब्ध हैं । इनके साड़ियों का मूल्य 1000 रुपए से 50,000 रुपए तक व सूटो का मूल्य 1000 से 10,000 रुपए तक हैं ।लोगों कोइनकी कारीगरी काफ़ी पसंद आ रही हैं ।यहाँ पर एक स्टाल तुषार हैंडलूम नाम से भी हैं जो रुड़की के निवासी हैं ,इनके स्टाल पर पहाड़ी सदरी शाऊल , पहाड़ी टोपी उपलब्ध हैं , जिनका मूल्य 350 रुपए से 2000 रुपए तक का हैं ।लोगों को इनकी पहाड़ी वस्तुयें पसंद आ रहीं हैं ।