उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्यूरो
रायचूर (कर्नाटक) में तेलंगाना-कर्नाटक सीमा पर पुल निर्माण के दौरान कृष्णा नदी के भीतर भगवान विष्णु की सदियों पुरानी मूर्ति व एक शिवलिंग जलमग्न मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुरातत्वविदों का मानना है कि ये दोनों 11वीं या 12वीं सदी (करीब 1,000 साल पुराने) के हैं। भगवान विष्णु की मूर्ति राम मंदिर (अयोध्या) की रामलला की नई मूर्ति जैसी है।