उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्यूरो
आज दिनांक 09.02.2024 को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल की अध्यक्षता व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग श्री राजेन्द्र सिंह रौंतेला की उपस्थिति में कोतवाली रुद्रप्रयाग पर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत निवासरत सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई।
उपस्थित सदस्यों व प्रभारी निरीक्षक के मध्य आपसी परिचय के उपरान्त गोष्ठी शुरू की गयी। कस्बा रुद्रप्रयाग से सम्बन्धित आम समस्याओं व यातायात की स्थिति पर चर्चा की गयी व पूर्व में आयोजित हुई बैठक के दौरान उठाये गये बिन्दुओं में किए गए निराकरण के बारे में अवगत कराया गया। आगामी समय में होने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस के स्तर से की जाने वाली कार्यवाही में अपेक्षित सहयोग की अपेक्षा रखी गयी। आमजनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने हेतु बताया गया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्राप्त होने वाले भ्रामक व असत्यापित सन्देशों तथा अफवाहों को शेयर न करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत निरन्तर यातायात नियमों का पालन करने हेतु लोगों को जागरुक किया जा रहा है, सीएलजी सदस्यों से भी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी। साइबर अपराधों के प्रति सचेत रहने व अपनी निजी जानकारी किसी से भी साझा न करने हेतु बताया गया। सीएलजी सदस्यों से आपस में मैत्रीपूर्ण व्यवहार रखने एवं किसी भी प्रकार की लाभप्रद सूचना मिलने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करने के बारे में बताया गया। अन्त में सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर गोष्ठी का समापन किया गया।