उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्यूरो
जिला रुद्रप्रयाग/ विकासखंड अगस्त मुनि के ग्राम पंचायत फेगू के पोला मौजा क्षेत्र में परम पूजनीय बाबा नाग बिच्छू देवता जो क्षेत्रीय ग्रामीण एवं देवभूमि उत्तराखंड प्रदेश के तमाम सभी जाति के जनमानस को न्याय दिलाने वाला पहले भगवान परमपिता परमेश्वर आशुतोष भगवान शिव जी के अंश नाग बिच्छू भैरव नाथ मंदिर से राक्षसी प्रवृत्ति के एवं धर्म विरोधी मानसिकता के किसी अल्प आयु चोर के द्वारा 400 मंदिर की पौराणिक घंटियां एवं खास कीमती मूर्तियों को चुरा ले गया यह उसे मूर्ख को यही मालूम नहीं था जिनको प्रभु श्री नाग बिच्छू भैरव की अमर कथा एवं गाथा ही पता नहीं है उसकी शक्ति और अपने भक्तों के प्रति जो आशीर्वाद और प्यार रहता है उसकी सभी वक्त वात्सल्य एवं भगवान श्री कभी भूल रही नहीं पाएंगे मेरा विश्वास है और तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जनता का विश्वास है की एक न्याय प्रिय मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद सुप्रीम कोर्ट जाने वाला देव का भला कोई क्या बिगाड़ सकता है चोरों की मनसा चोरी करने की थी मगर उनका बाबा की ताकत ( यह मेरी पर्सनल मनसा है ईमानदारी के साथ चुपचाप लुटे हुए सामान को मंदिर पर छोड़ जाए इस महीने आपकी भलाई है यह किसी भी धर्म का हो आपके जीवन की रेखा आपके पीढ़ी दर पीढ़ी की समस्याएं घटती जाएगी और आपको सूत और ब्याज के साथ तब आप लुटे हुए माल की भरपाई वापस करनी ही होगी क्षेत्रीय भक्त वात्सल्य जनता पुलिस प्रशासन पर इसलिए दबाव नहीं कर रही है उन्हें अपने परम आराध्य परिपूर्ण संपूर्ण विश्वास है! फिर भी जनता का यही कहना है की लूट की यह सामग्री तमाम पुलिस चेक पोस्ट से होकर ही गुजारा होगा यह तमाम लोग इस मिली भगत के शिकार हो सकते हैं क्षेत्र गांव में घूमने वाले फेरी कर रहे मुस्लिम भाइयों का भी उन्होंने सामान नहीं किया उन तमाम लोगों का रोजगार भी बाधित किया जाएगा जिसमें क्षेत्रीय फेरी करने वाले मजदूर तमाम कबाड़ी वर्ग देवभूमि भैरव सेना संगठन का कहना है की पुलिस की कार्रवाई जब तक पूरी नहीं होती वह जनपद से तेरी करने से दूर रहे आपको गांव क्षेत्र में बहिष्कार जैसी नीतियों से गुजरना पड़ सकता है क्षेत्रीय पुलिस थाना गुप्तकाशी के थाना अध्यक्ष महोदय से निवेदन है आप जांच की नीति में कोई भी कमियां ना छोड़े कमांडिंग ऑफिसर co / इस महत्वपूर्ण कार्य पर स्वयं जांच करें जनपद से सम्मानित एसपी डॉ विशाखा अशोक भड़ाणे इस पर विशेष जांच कमेटी बी ढाए जिससे चोरों का पता चल सके चोरों को पकड़े जाने के संदर्भ में तमाम भक्त वात्सल्य एवं चार गांव आपका सम्मान समारोह रखेंगे सनातन धर्म के इस मुख्य प्रभाव पर जो मामला सामने आया है तो कोई सामान्य नहीं है कहीं जनपद और कई गांव का आस्था से जुड़ा हुआ मुख्य केंद्र है जो सभी गरीब परिवारों एवं सच्चे भक्तों को न्याय दिलाने में सक्षम है यह आपकी आपके पर पुलिस प्रशासन की आंख मूंदने के कारण ही हुआ होगा क्षेत्रीय वक्त वात्सल्य जनता से मेरा विनम्र अनुरोध है की आज अगर आप नहीं जागे तो दोबारा आपको जगाने वाला कोई नहीं मिलेगा आज आपका परम आराध्य आपकी परीक्षा ले रहा है आपके लिए सदा न्याय करने वाला आपकी ईमानदारी का अध्याय मांग रहा है तो स्वयं एक न्यायाधीश है ध्यान रहे आपके एकता और अखंडता ही सनातन धर्म की जीत करवाइए और देबू में उत्तराखंड में हो रही इस प्रकार की चोरियां रोकने में आपको भी मददगार होना पड़े।