उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्यूरो
अल्मोड़ा। में आज उत्तराखंड विधुत नियामक आयोग द्वारा विधुत समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आयोग के अध्यक्ष ,सचिव, सदस्य, पिटकुल,एस एल फि डीसी सहित अल्मोड़ा नगर के उपभोक्ताओं ,सहित नगर के गणमान्य लोगों द्वारा आयोग के सामने विधुत की बढ़ती दरों व लाइनो व तारों की समस्या को लेकर शिकायत दर्ज की गई। जिसमें आयोग के अध्यक्ष सदस्यो द्वारा उनकी शिकायतों का निवारण करन का आश्वासन दिया गया ।आयोग के अध्यक्ष डी पी गैरोला ने कहा कि जनसमस्याओं को लेकर आयोग द्वारा शिवर लगाए जा रहे हैं जो ब्लॉक स्तर तक लग रहे हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद राज्य में फैक्टरियों के साथ विधुत की खपत अधिक हो रही है जबकि पॉवर हाउसों की कमी है हालांकि प्रदेश में कई हाइड्रो प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है जिससे विधुत की आपूर्ति पूरी हो जाएगी वर्तमान में विधुत प्रोडकशन कम है जबकि खपत ज्यादा है!