उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्यूरो
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी साइबर, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के प्रभावी पर्यवेक्षण में साइबर एवं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी, आरक्षी कृष्णा सेमवाल, आरक्षी राकेश रावत द्वारा आज दिनांक 22.02.2024 को अनूप नेगी मेमोरियल स्कूल रुद्रप्रयाग में जागरुकता अभियान चलाया गया। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा विद्यालयी स्टॉफ को साइबर क्राइम और ड्रग्स के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया, नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरुक करते हुये छात्र-छात्राओं को बताया गया कि नशा मनुष्य के विनाश का कारण है, नशे से व्यक्ति खुद तो बर्बाद होता ही है, इससे परिवार के परिवार समाप्त हो रहे हैं, इसकी लत ऐसी है कि यह आदमी को समाप्त करके ही छोड़ती है, इससे स्वंय को दूर रखना अति आवश्यक है। साइबर अपराध के बारे में बताया कि यह वर्तमान समय में बहुतायत से होने वाला सबसे सक्रिय अपराध है, तथा किस प्रकार एक ओटीपी देने तथा एक लिंक खोल देने से सारे जीवन भर की पूंजी साइबर ठगों के हाथ में चली जाती है, साइबर अपराधी रिश्तेदार बनकर कॉल करते हैं और खाते में पैसे भेजने हेतु बाध्य करते हैं, तथा लोगों की मेहनत की कमाई साइबर ठगों के हाथों में चली जाती है, अनावश्यक ऐप्स को अपने मोबाइल फोन में इन्सटॉल कर देने से, अनजान वीडियो कॉल उठाने से, अनजान नम्बर से भेजे गये लिंक खोलने से भी आप साइबर अपराध का शिकार बन सकते हैं, जब तक हमें अपने साथ साइबर अपराध होने की जानकारी हो पाती है, तब तक काफी देर हो जाती है। इससे बचाव का उपाय सतर्कता तथा हमारी जागरुकता है, छात्र-छात्राओं को अपनी निजी जानकारी किसी से भी साझा न करें। अनजान लिंक को न खोलें, ऑनलाइन गेमिंग से दूर रहने तथा साइबर अपराध हो जाने की दशा में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। तदोपरान्त छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स से सम्बन्धित पम्पलेट वितरित किए गए। इस दौरान विद्यालयी स्टाफ सहित लगभग 70 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।